SSC MTS Recruitment 2024 : SSC MTS ने निकाली 10,000 से ज्यादा Vacancy यहां से Download करे Notification

SSC MTS Recruitment 2024 : SSC MTS अधिसूचना 2024: जो उमीदवार SSC MTS की तैयारी कर रहे उनके लिए एक अच्छी न्यूज़ सामने आ रही है कि जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग हवलदार और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए SSC MTS भर्ती 2024 अधिसूचना जारी करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि जून के मंथ में कभी भी नोटिफिकेशन आउट हो सकता है । आज इस लेख के जरिये आपको SSC MTS के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी जैसे आवश्यक योग्यता ,पदों की संख्या , सैलरी आदि जानकारी |

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC MTS 2024 अधिसूचना जल्द ही जून 2024 में जारी करने की उम्मीद है।यदि SSC MTS का नोटिफिकेशन जून में आ जाये जोकि सम्भावना ज्यादा है तो इसका टियर 1 परीक्षा जुलाई-अगस्त 2024 में हो सकती है।अब इच्छुक उमीदवारो के पास समय कम है इसलिए आप को अपनी तैयारी तेज़ कर देना चाहिए ताकि आप को पहली बार में सफलता मिल जाये |

SSC MTS Recruitment 2024:

SSC MTS का मतलब है कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा। SSC MTS विभिन्न मंत्रालयों और कार्यालयों में नौकरी के लिए एक नोटिफिकेशन निकालता है। जिसमे 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले 18 से 25 वर्ष के युवा को मौका दिया जाता है, जिसके लिए देश स्तर पर परीक्षा कराई जाती है,और यह परीक्षा ऑनलाइन माधयम से होती है |

SSC MTS Recruitment 2024 Overview:

सरकारी संस्थाकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
SSC MTS Full FormStaff Selection Commission Multi-Tasking Staff
VacancyComing Soon
Registration DatesComing Soon
Exam TypeCBT Mode
Educational Qualification10th Pass
Age Limit18 to 25 years and 18 to 27 years
Mode of ExamOnline
EligibilityIndian citizenship & 10th pass
Selection ProcessPaper-1 (Objective) 
Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST) (only for the post of Havaldar)
SalaryRs. 18,000/ to 22,000/ per month
Official Websitehttps://ssc.gov.in/

SSC MTS Recruitment 2024 Selection Process

  • टियर 1 परीक्षा – सीबीटी
  • पीईटी – शारीरिक दक्षता परीक्षण
  • PET परीक्षा
  • दस्तावेजों का सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षा

SSC MTS Recruitment 2024 Post description:

  • हवलदार
  • सफाईवाला
  • दफ्तर
  • जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर
  • चपरासी
  • जमादार
  • चौकीदार
  • माली

SSC MTS Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता आवश्यक

जब तक कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं होती है तब तक SSC MTS परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता बता पाना सम्भव नहीं है लेकिन पिछले आधिकारिक अधिसूचना की बात करे तो उस बार मैट्रिकुलेशन थी और उन उमीदवार के पास आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अपना मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र प्राप्त करना आवश्यक था |

SSC MTS Recruitment 2024 आयु सीमा

अभी तक आधिकारिक तौर पर बताना संभव नहीं है क्योंकि SSC MTS की तरफ से कोई आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है लेकिन लास्ट नोटिफिकेशन के आधार पर निम्लिखित आयु सीमा है –

एमटीएस पदों के लिए आयु सीमा

निम्न आयु सीमा – 18 वर्ष
उच्च आयु सीमा – 25 वर्ष

हवलदार पदों के लिए आयु सीमा

निम्न आयु सीमा – 18 वर्ष
उच्च आयु सीमा – 27 वर्ष

SSC MTS Recruitment 2024 में Online Apply करने का Process:

चरण 1: सबसे पहले उम्मदवारो को SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाना होगा |

चरण 2 : इसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जायेगा |

चरण 3 : अब कैंडिडेट को लॉगिन करना होगा जिसके लिए SSC पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालना होगा ।

चरण 4 : लॉगिन करने के बाद कैंडिडेट को SSC MTS 2024 अनुभाग पर क्लिक करना होगा ।

चरण 5 : भर्ती अनुभाग में, आपको ऑनलाइन आवेदन करें MTS 2024 लिंक मिलेगा और उस पर क्लिक करें।

चरण 6: अब कैंडिडेट को “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करना होगा ।

चरण 7: उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में परीक्षा केंद्र विकल्प और राज्य वरीयता भरनी होगी।

चरण 8: हाल की तस्वीर और हस्ताक्षर की छवि अपलोड करें।

चरण 9: SSC MTS 2024 आवेदन शुल्क जमा करें और घोषणा की जाँच करें।

चरण 10: SSC MTS 2024 आवेदन पत्र जमा करें और अंतिम प्रिंट आउट लें।

Important Links:

Official WebsiteClick Here
Notification DownloadClick Here
Post Office 44000+ NotificationClick Here

Leave a comment