Samagra ID Card पंजीकृत,Login ,Download ,आवश्यक दस्तावेज and Samagra E-KYC
मध्य प्रदेश सरकार ने 2010 में Samagra id की शुरुआत की थी इसका प्रमुख उद्देश्य था कि राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मध्य प्रदेश के नागरिकों को मिल सके। इसके लिए राजस्थान सरकार ने एक Samagra id Portal बनाया है जहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं फिर आपको एकSamagra id प्राप्त हो जाएगी जिससे आप सरकार की सभी योजनाओं का आसानी से लाभ प्राप्त कर सकते हैं कुछ प्रमुख योजनाएं जैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना ,उज्ज्वला योजना ,मुख्यमंत्री सहायता योजना ,संबल कार्ड,श्रमिक कार्ड ,बेरोजगारी भत्ता और भी अनेकों योजनाओं का आप लाभ उठा सकते हैं।
Samagra id क्या है?
Samagra id एक व्यक्तिगत पहचान संख्या होती है जो की 9 अंकों की संख्या है। Samagra id के माध्यम से मध्य प्रदेश के नागरिक सभी सरकारी योजनाओं सेवाओं के पंजीकरण में इसका उपयोग कर सकते है। इसके माध्यम से राज्य सरकार के सभी नागरिकों का डाटा एक ही जगह आसानी से उपलब्ध हो जाता है जिसे राज्य सरकार को पता चलता है की किन-किन व्यक्तियों में किस-किस योजनाओं का लाभ उठाया।
Samagra id दो प्रकार की होती है-
1) परिवार समग्र आईडी
2) सदस्य समग्र आईडी
परिवार समग्र आईडी: जैसे ही पूरे परिवार के सभी सदस्यों को अपनी अलग-अलग Samagra id प्राप्त हो जाती है तो उन सभी की Samagra id को जोड़कर उसे परिवार को एक नई आईडी प्राप्त होती है जिसको परिवार समग्र आईडी कहते हैं और यह आठ अंकों की होती है।
सदस्य समग्र आईडी: इसमें पूरे परिवार के सभी सदस्य की अपनी अलग-अलग एक आईडी होती है जिसमें सभी अपनी व्यक्तिगत जानकारी सरकार को प्रदान करते हैं और सभी को अपनी अलग-अलग Samagra id प्राप्त होती है, और यह नौ अंकों की होती।
Samagra id के लिए आवश्यक दस्तावेज:
आवश्यक दस्तावेज:
पहचान प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज : आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या पासपोर्ट |
पता प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज : बिजली बिल,पानी का बिल,राशन कार्ड,गैस कनेक्शन का बिल,वोटर आईडी,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस |
आयु प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज : 10वीं की मार्कशीट,आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,मतदाता पहचान पत्र|
Samagra ID के लाभ :
Samagra id की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी , Samagra id एक प्रकार की Unique का आईडी है जो मध्य प्रदेश के नागरिकों को प्रदान की जाती है, Samagra id के द्वारा मध्य प्रदेश के नागरिक सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे कुछ लाभ इस प्रकार-
1) Samagra id के द्वारा मध्य प्रदेश के नागरिक वहां की सभी सरकारी योजनाओं सेवाओं में आवेदन करना कर सकते हैं जिससे उन्हें आसानी होती है।
2) Samagra id के द्वारा नागरिक सरकार के विभिन्न कार्यालय में चक्कर लगाए बिना घर बैठे ही सभी विभागों में आवेदन कर सकते हैं जिस समय और धन की बचत होती है।
3) Samagra idसरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में पारदर्शी जानकारी प्रदान करता है, जो कि नागरिकों के लिए लाभदायक है।
4) Samagra id के द्वारा कुछ प्रमुख योजनाओं जैसे लाडली बहन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान कल्याण योजना और अनेकों शिक्षा जगत से जुड़ी अनेकों योजनाओं के लाभ उठा सकते हैं।
Samagra ID को कैसे बनाएं ?
Samagra id बनाने के दो तरीके हैं
1) परिवार को पंजीकृत करें
2) सदस्य को पंजीकृत करें
1) परिवार को पंजीकृत करें :
Step 1: सबसे पहले आपको official website www.samagra.gov.in पर जाना होगा।
Step 2: फिर आपके सामने एक पेज open होगा जिसमें “परिवार को पंजीकृत करें” का विकल्प दिखेगा जिस पर आप क्लिक करेंगे।
Step 3: फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा इसमें आपसे मोबाइल नंबर मांग रहा होगा जो आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है।
Step 4: फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसको डालने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा।
Step 5: फिर आपसे कुछ प्रमुख जानकारी मांगेगा जैसे परिवार के मुखिया का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, सदस्यों की संख्या आदि जानकारी को सावधानीपूर्वक दर्ज करेंगे।
Step 6: फिर नीचे दिए गए कैप्चा को दर्ज करेंगे। कैप्चर दर्ज करने के बाद फिर एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपके मुखिया को Add कर दिया गया।
Step 7: मुखिया Add होने के बाद रजिस्टर्ड बटन पर क्लिक करना होगा जैसे आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका Request Number लिखा होगा।
फिर आपको 10 से 15 दिन के भीतर आपको अपना परिवार Samagra id प्राप्त हो जाएगा।
2) सदस्य को पंजीकृत करें :
Step 1: यदि आपने परिवार Samagra id प्राप्त हो चुकी है तो आप “सदस्य जोड़ें” पर क्लिक करें।
Step 2: फिर आपसे “परिवार समग्र आईडी नंबर” और जिस सदस्य को जोड़ना है उसका आधार कार्ड नंबर मांगेगा जिसको भरने के बाद आप Next बटन पर क्लिक करें।
ऐसी आप अपनी परिवार के सभी सदस्यों को परिवार Samagra id से जोड़ सकते हैं।
Samagra Parivar ID Download कैसे करें?
Samagra Parivar ID Download ( Samagra id download) करने के लिए कुछ प्रमुख चरण जिनका सावधानीपूर्वक पालन करें:
Step 1: सबसे पहले आप Samagra id की Official website www.samagra.gov.in पर जाएं।
Step 2: इसके बाद समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करें विकल्प दिखेगा जिसको आप क्लिक करेंगे।
Step 3: इसके बाद आपसे समग्र परिवार आईडी नंबर पूछेगा जिसको आप दर्ज करेंगे और नीचे दिए हुए कैप्चर को सावधानी पूरा भरेंगे।
Step 4: इसके बाद आपको अगले पेज पर अपनी परिवार समग्र आईडी पूरी Detail देखने को मिलेगी जिसमें प्रिंट विकल्प होगा प्रिंट विकल्प को चुनकर आप Samagra Parivar ID Download कर सकते हैं।
Samagra ID Download कैसे करें?
Samagra ID Download करने के लिए कुछ प्रमुख चरण जिनका सावधानीपूर्वक पालन करें
Step 1: सबसे पहले आप Samagra id की Official website www.samagra.gov.in पर जाएं।
Step 2: इसके बाद समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें विकल्प दिखेगा जिसको आप क्लिक करेंगे।
Step 3: इसके बाद आपसे समग्र सदस्य आईडी नंबर पूछेगा जिसको आप दर्ज करेंगे और नीचे दिए हुए कैप्चर को सावधानी पूरा भरेंगे।
Step 4: इसके बाद आपको अगले पेज पर अपनी सदस्य समग्र आईडी पूरी डिटेल देखने को मिलेगी जिसमें प्रिंट विकल्प होगा प्रिंट विकल्प को चुनकर आप सदस्य Samagra ID Download कर सकते हैं।
Samagra id KYC की प्रक्रिया:
Step 1: सबसे पहले आप Samagra id के Official website www.samagra.gov.in पर जाएंगे।
Step 2: फिर आपको “आधार e-KYC” का विकल्प दिखेगा जिसको आप select करेंगे।
Step 3: फिर आपको जिस सदस्य का Samagra id KYC करना चाहते हैं उसका 9 अंकों वाला Samagra id को दर्ज करेंगे और नीचे दिए हुए कैप्चा को सावधानी पूर्वक भरेंगे।
Step 4: फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा जिसको आप सावधानीपूर्वक भरेंगे।
Step 5: फिर आपके सामने आपकी Profile खुल जाएगी जिसमें जो आपको बदलाव करना हो उसमें आप बदलाव कर सकते हैं फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद इसमें एक ओटीपी आएगा।
Final Step : Register मोबाइल पर एक ओटीपी आने के बाद उस ओटीपी को आप दर्ज करेंगे फिर आपको आगे के निर्देशों का पालन करना है और आपकी Samagra ID KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
जानिए Samagra ID का प्रयोग किन -किन सरकारी योजना में होता है?
Samagra id के जरिए कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है जिसमें से कुछ प्रमुख है:
1) छात्रवृत्ति
2) सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कम दरों पर खाद्य
3) बीमा
4) पेंशन योजनाएं
5) विवाह सहायता
6) अनुग्रह राशि
7) राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना
8) आम आदमी बीमा
9) मातृत्व अवकाश सहायता
प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (PMSS): इस योजना के तहत कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना (CSSS): इस योजना के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जातीहै।
मुख्यमंत्री प्रतिभा योजना: इस योजना के तहत राज्य के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है|
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS): इस योजना के तहत भारत के सभी नागरिक जो 18-60 साल की उम्र के बीच में है वह इस योजना का लाभ ले सकता है और 60 वर्ष की आयु के बाद उनको मासिक पेंशन प्राप्त होगी।
अटल पेंशन योजना (APY):अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी पेंशन योजना है यह योजना उन लोगों के लिए है जो 18 से 40 वर्ष के बीच है आपको 18 वर्ष से 40 वर्ष तक एक निश्चित रुपए जमा करने होंगे फिर 60 वर्ष के बाद आपको मासिक पेंशन प्राप्त होगी।
वृद्धावस्था पेंशन योजना: यह राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी पेंशन योजना है इस योजना के तहत वे गरीब लोग जो 60 वर्ष की आयु से अधिक है उनको मासिक पेंशन प्राप्त हो सके।
विकलांग पेंशन योजना: इस योजना के तहत उन्हें विकलांग लोगों को शामिल किया गया है जो 40% या उससे अधिक विकलांग है तो इस योजना के द्वारा मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
Latest Post : SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे?
Samagra id Helpdesk:
समग्र आईडी में रजिस्ट्रेशन या किसी और समस्या होती है तो नीचे बताए नंबरों से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं।
नंबर – 0755-2700800
ईमेल – samagra.support@mp.gov.in , md.samagra@mp.gov.in
Samagra id से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ) :
Q 1) Samagra id क्या है?
Ans) Samagra id एक व्यक्तिगत पहचान संख्या होती है जो की 9 अंकों की संख्या है। समग्र आईडी के माध्यम से मध्य प्रदेश के नागरिक सभी सरकारी योजनाओं सेवाओं के पंजीकरण में इसका उपयोग कर सकते है। इसके माध्यम से राज्य सरकार के सभी नागरिकों का डाटा एक ही जगह आसानी से उपलब्ध हो जाता है जिसे राज्य सरकार को पता चलता है की किन-किन व्यक्तियों में किस-किस योजनाओं का लाभ उठाया।
Q 2) Samagra id के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
Ans ) भारत का कोई भी नागरिक Samagra id के लिए आवेदन कर सकता है।
Q 3) Samagra id के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans ) आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से Samagra id के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q 4) Samagra id के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
Ans ) आवश्यक दस्तावेज:
पहचान प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज : आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, या पासपोर्ट |
पता प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज : बिजली बिल,पानी का बिल,राशन कार्ड,गैस कनेक्शन का बिल,वोटर आईडी,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस |
आयु प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज : 10वीं की मार्कशीट,आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,मतदाता पहचान पत्र|
Q 5) Samagra id प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
Ans ) Samagra id प्राप्त करने में 15-20 दिन समय लगता है।
Q 6) Samagra id के क्या लाभ हैं?
Ans ) 1) Samagra id के द्वारा मध्य प्रदेश के नागरिक वहां की सभी सरकारी योजनाओं सेवाओं में आवेदन करना कर सकते हैं जिससे उन्हें आसानी होती है।
2) Samagra id के द्वारा नागरिक सरकार के विभिन्न कार्यालय में चक्कर लगाए बिना घर बैठे ही सभी विभागों में आवेदन कर सकते हैं जिस समय और धन की बचत होती है।
3) Samagra id सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में पारदर्शी जानकारी प्रदान करता है, जो कि नागरिकों के लिए लाभदायक है।
Q 7) समग्र आईडी के बारे में अधिक जानकारी के लिए कहां जाएं?
Ans ) नंबर – 0755-2700800
ईमेल – samagra.support@mp.gov.in , md.samagra@mp.gov.in
Q 8) यदि मुझे समग्र आईडी प्राप्त करने में कोई समस्या आती है, तो मैं क्या करूं?
Ans ) नंबर – 0755-2700800
ईमेल – samagra.support@mp.gov.in , md.samagra@mp.gov.in
Q 9) Samagra id का उपयोग करके मैं कौन सी सरकारी सेवाएं और योजनाएं प्राप्त कर सकता हूं?
Ans) Samagra id का उपयोग करके विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे कि:
राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS)
अटल पेंशन योजना (APY)
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY)
वृद्धावस्था पेंशन योजना
विधवा पेंशन योजना
विकलांग पेंशन योजना
Q 10) Samagra id का उपयोग कैसे करें?
Ans ) आप Samagra id का उपयोग करके विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप Samagra id का उपयोग करके विभिन्न सरकारी Samagra id Portal पर भी Login कर सकते हैं।