RTPS Bihar|Service Plus Bihar-जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

RTPS Bihar का मतलब “Right To Public Service” और इसका हिंदी में मतलब “लोक सेवा का अधिकार” होता है, RTPS Bihar,बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऑनलाइन e-district Service Portal है,इस Portal का प्रमुख उद्देश्य बिहार राज्य के नागरिकों को घर बैठे सभी सरकारी दस्तावेजों(जैसे आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि सेवाओ)में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध  कराना है।

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम लोग जानेंगे कि आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र आदि अनेक ऑनलाइन सरकारी सेवाओं को घर बैठे कैसे आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने में कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है, कौन लोग आवेदन कर सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

 

Table of Contents

RTPS Bihar Service Plus 2024 : जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन:

RTPS Bihar Service Plus 2024 का प्रमुख उद्देश्य बिहार राज्य के निवासियों को आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जैसे अनेक दस्तावेजों के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान करना है। पहले जहां पर सरकारी दस्तावेजों को बनवाने के लिए सरकारी कार्यालय में जाकर लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और उसमें काफी समय भी लग जाता था जबकि RTPS Portal के जरिए इस सुविधा को आसान बना दिया गया है।जहां पर पहले सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए काफी भ्रष्टाचार होता था जब से यह सुविधा ऑनलाइन हो गई है तो उसको बनवाने में कोई भ्रष्टाचार नहीं होता है।

 

Overview of RTPS Bihar :

Name of ServiceRTPS Bihar (service plus bihar)
Service Launched ByGovernment Of Bihar
Launching DateAugust 15, 2012
BeneficiaryAll Citizen For Bihar
Important DocumentsAadhar Card,Ration Card,Pan Card,Bank Details etc.
Official Websitehttps://serviceonline.bihar.gov.in/
Help Deskserviceonline[dot]bihar[at]gov[dot]in

RTPS Bihar का उद्देश्य:

भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के तहत केंद्र सरकार का लक्ष्य हैं कि भारत के सभी राज्यों का अपना ऑनलाइन पोर्टल होने चाहिए ताकि हर राज्य के नागरिकों को सभी सरकारी सेवाएं का लाभ घर बैठे ही प्राप्त कर सकें।


RTPS Bihar Portal का प्रमुख उद्देश्य सभी सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता लाना ताकि भ्रष्टाचार ना हो सके और सभी सरकारी सेवाओं का लाभ सीधा नागरिकों तक पहुंचे सके।

 

RTPS Bihar Service Plus पर मिलने वाली प्रमुख सेवाएं:

 

निवास-प्रमाण पत्र का निर्गमन

आय-प्रमाण पत्र का निर्गमन

जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन

नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ )

नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (केंद्र सरकार के प्रयोजनार्थ)

EWS के लिए आय और संपति प्रमाण पत्र का निर्गमन

 

Income certificate By RTPS Bihar:


यदि आप सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है क्योंकि सरकार को पता लग सके की जो भी लाभार्थी है वह इस सरकारी योजना का पात्र है कि नहीं। आय प्रमाण पत्र लगभग 3 महीने या 6 महीने के लिए वैद्य होता है।

Income Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • आवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड

RTPS बिहार आय प्रमाण पत्र की उपयोगिता:

1) केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति।

2) सरकारी नौकरियों में आवेदन करते समय आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

3) सरकारी आवासीय योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी या फिर अन्य कोई सरकारी योजना में आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

4) सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सरकारी पेंशन योजनाओं में भी आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।

5) किसी बैंक से निर्णय लेना, विदेश वीजा, पासपोर्ट आदि में आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।

RTPS Bihar Income Certificate आवेदन करने प्रक्रिया :

1) सबसे पहले राज्य के नागरिकों को आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।

3) जैसे आपने ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करेंगे अब आपको लोक सेवा विकल्प का चयन करना होगा।

4) अब आपको “सामान्य प्रशासन विभाग” विकल्प का चयन करना होगा,इसके बाद आपके सामने “आय-प्रमाण पत्र का निर्गमन” विकल्प चयन करना होगा।

5) अब आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे उन तीनों विकल्प में आपको जिस प्रकार का आय प्रमाण पत्र बनवाना है उसे विकल्प का आप चयन करेंगे।

RTPS Bihar Service Plus 2024 : जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
                                          RTPS Bihar|Service Plus Bihar-जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

6) अब आपको आवेदन में मांगी गए सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरेंगे और सबमिट कर देंगे।

इस तरीके से आप RTPS बिहार पोर्टल का प्रयोग करके “आय प्रमाण पत्र” का आवेदन कर सकेंगे।

Caste Certificate By RTPS Bihar:

भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई गई सभी सरकारी योजना या सरकारी नौकरी का लाभ लेना चाहते हैं तो जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है ताकि उन सरकारी योजना और नौकरियां में आवेदनकर्ता को आरक्षण प्राप्त हो सके क्योंकि हर सरकारी नौकरी में सभी वर्ग के लिए अलग-अलग आरक्षण सरकार द्वारा दिया जाता है यदि आप जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़ें ।

Caste Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • आवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड

RTPS बिहार जाति प्रमाण पत्र की उपयोगिता

1) सरकारी नौकरी और शिक्षा में SC, ST और OBC उम्मीदवारों को आरक्षण प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।

2) यदि आप सरकारी योजना जैसे पीएम आवास योजना या अन्य सरकारी योजना में एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवार हैं तो आपको जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी।

RTPS Bihar Caste Certificate आवेदन करने प्रक्रिया :

1) सबसे पहले राज्य के नागरिकों को आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।

2) अब आपके सामने RTPS Bihar Portal Open खुल जाएगा । फिर आपको “ऑनलाइन आवेदन” विकल्प का चयन करना होगा।

RTPS Bihar Service Plus 2024 : जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
                                          RTPS Bihar|Service Plus Bihar-जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

3) जैसे आपने ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करेंगे अब आपको लोक सेवा विकल्प का चयन करना होगा।

4) अब आपको “सामान्य प्रशासन विभाग” विकल्प का चयन करना होगा,इसके बाद आपके सामने जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन विकल्प चयन करना होगा।

RTPS Bihar Service Plus 2024 : जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
                                       RTPS Bihar|Service Plus Bihar-जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

5) अब आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे उन तीनों विकल्प में आपको जिस प्रकार का जाति प्रमाण पत्र बनवाना है उसे विकल्प का आप चयन करेंगे।

6) अब आपको आवेदन में मांगी गए सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरेंगे और सबमिट कर देंगे।

इस तरीके से आप RTPS बिहार पोर्टल का प्रयोग करकेजाति प्रमाण पत्र” का आवेदन कर सकेंगे।

Domicile Certificate By RTPS Bihar:

ऐसी बहुत सारी सरकारी योजनाएं जिसमें आवेदनकर्ता को निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है निवास प्रमाण पत्र के द्वारा आवेदनकर्ता की आवासीय पता की जानकारी प्राप्त हो पाती है RTPS Bihar Portal के द्वारा ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र बनवाना बहुत ही आसान हो गया है आईए जानते हैं कैसे

Domicile Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज :

  • आवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड

RTPS बिहार निवास-प्रमाण पत्र की उपयोगिता:

यदि आवेदनकर्ता है सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्ति प्राप्त करने में ,बैंक का खाता खुलवाने में, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने में, सिम को खरीदने में इत्यादि जगह पर निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है

RTPS Bihar Income Certificate आवेदन करने प्रक्रिया :

1) सबसे पहले राज्य के नागरिकों को आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।

2) अब आपके सामने RTPS Bihar Portal Open खुल जाएगा । फिर आपको “ऑनलाइन आवेदन” विकल्प का चयन करना होगा।

3) जैसे आपने ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करेंगे अब आपको लोक सेवा विकल्प का चयन करना होगा।

4) अब आपको “सामान्य प्रशासन विभाग” विकल्प का चयन करना होगा,इसके बाद आपके सामने निवास-प्रमाण पत्र का निर्गमन विकल्प चयन करना होगा।

RTPS Bihar Service Plus 2024 : जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
                                             RTPS Bihar|Service Plus Bihar-जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

5) अब आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे उन तीनों विकल्प में आपको जिस प्रकार का निवास प्रमाण पत्र बनवाना है उसे विकल्प का आप चयन करेंगे।

6) अब आपको आवेदन में मांगी गए सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरेंगे और सबमिट कर देंगे।

इस तरीके से आप RTPS बिहार पोर्टल का प्रयोग करकेनिवास प्रमाण पत्र” का आवेदन कर सकेंगे।

RTPS Bihar से संबंधित FAQs:

Q 1. RTPS बिहार क्या है?

Ans : RTPS Bihar का मतलब “Right To Public Service” और इसका हिंदी में मतलब “लोक सेवा का अधिकार” होता है, RTPS Bihar,बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऑनलाइन e-district Service Portal है,इस Portal का प्रमुख उद्देश्य बिहार राज्य के नागरिकों को घर बैठे सभी सरकारी दस्तावेजों(जैसे आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि सेवाओ)में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध  कराना है।

Q 2. RTPS बिहार का उपयोग कर में कौन से दस्तावेज प्राप्त कर सकता हूँ?

Ans. RTPS बिहार का उपयोग कर में आवश्यक दस्तावेज :

  • आवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड

Q 3.RTPS बिहार का उपयोग करने के क्या लाभ हैं?

Ans. भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के तहत केंद्र सरकार का लक्ष्य हैं कि भारत के सभी राज्यों का अपना ऑनलाइन पोर्टल होने चाहिए ताकि हर राज्य के नागरिकों को सभी सरकारी सेवाएं का लाभ घर बैठे ही प्राप्त कर सकें।

Q 4. RTPS बिहार के बारे में अधिक जानकारी के लिए मैं कहाँ संपर्क कर सकता हूँ?

Ans. RTPS बिहार के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बिहार सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा की वेबसाइट या बिहार सरकार की अन्य आधिकारिक वेबसाइटों पर जा सकते हैं। आप अपने जिले के संबंधित कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

 

Latest Post:

Pm Vishwakarma Yojana Registration कैसे करें ?
Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana

 

Leave a comment