RTPS Bihar, बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार के नागरिकों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है Bihar Online Portal की मदद से बिहार राज्य के नागरिक अपनी सरकारी दस्तावेजों को ऑनलाइन आवेदन करके बना सकते हैं इसके लिए उन्हें सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी,इस पोर्टल की मदद से आय प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस इत्यादि अनेकों सरकारी दस्तावेज तैयार किया जा सकता है।
RTPS Bihar एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी मदद से बिहार राज्य के नागरिक घर बैठे अपना आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र ,ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आदि सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते है, यदि आप आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक जान सकते हैं –
RTPS Bihar Application Status :
RTPS Bihar ऑनलाइन पोर्टल की मदद से यदि आपने घर से ही आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र जैसे अन्य सरकारी दस्तावेज का आवेदन किया है और अब उस आवेदन की स्थिति का पता लगाना चाहते हैं या फिर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं RTPS Bihar Application Status Check करने के लिए आपके पास एप्लीकेशन आईडी नंबर होना चाहिए जो आपको आवेदन करते समय प्राप्त हो जाता है, और आप अपने आवेदन को मोबाइल नंबर से और आधार नंबर से चेक कर सकते हैं।तो इस लेख की मदद से आपको संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
Overview Of RTPS Bihar Application Status:
Name of Service | RTPS Bihar (service plus bihar) |
Service Launched By | Government Of Bihar |
Launching Date | August 15, 2012 |
Beneficiary | All Citizen For Bihar |
Important Documents | Aadhar Card,Ration Card,Pan Card,Bank Details etc. |
Official Website | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Help Desk | serviceonline[dot]bihar[at]gov[dot]in |
Main services available on RTPS Bihar Service Plus:
- निवास-प्रमाण पत्र का निर्गमन
- आय-प्रमाण पत्र का निर्गमन
- जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन
- नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ )
- नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (केंद्र सरकार के प्रयोजनार्थ)
- EWS के लिए आय और संपति प्रमाण पत्र का निर्गमन
Document Required For RTPS Bihar :
- आवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
RTPS Bihar Application Status Check By Application ID :
Step 1: बिहार राज्य के नागरिक RTPS Bihar Application Status Check करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाएंगे ।
Step 2: इसके बाद आप RTPS Portal के होम पेज पर आ जाएंगे।
Step 3: अब आप Application Status विकल्प का चयन करेंगे।
Step 4: उसके बाद आपसे Application ID मांगेगा जिसको आप सावधानीपूर्वक भरेंगे।
Step 5: Application ID दर्ज करने के बाद आप स्टेटस बटन पर क्लिक करेंगे।
इस तरीके से आप अपने Application का Status Check कर सकते हैं।
RTPS Bihar Application Status Check By Aadhaar Number :
Step 1: बिहार राज्य के नागरिक अपना RTPS Bihar Application Status Check करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाएंगे ।
Step 2: इसके बाद आप RTPS Portal के होम पेज पर आ जाएंगे।
Step 3: अब आप Application Status विकल्प का चयन करेंगे।
Step 4: उसके बाद आपसे Aadhaar Number मांगेगा जिसको आप सावधानीपूर्वक भरेंगे।
Step 5: Aadhaar Number दर्ज करने के बाद आप स्टेटस बटन पर क्लिक करेंगे।
इस तरीके से आप अपने Application का Status Check कर सकते हैं।
RTPS Bihar Application Status Check By Mobile Number :
Step 1: बिहार राज्य के नागरिक अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाएंगे ।
Step 2: इसके बाद आप RTPS Portal के होम पेज पर आ जाएंगे।
Step 3: अब आप Application Status विकल्प का चयन करेंगे।
Step 4: उसके बाद आपसे Mobile Number मांगेगा जिसको आप सावधानीपूर्वक भरेंगे।
Step 5: Mobile Number दर्ज करने के बाद आप स्टेटस बटन पर क्लिक करेंगे।
इस तरीके से आप अपने Application का Status Check कर सकते हैं।
HelpDesk Of RPTS Bihar Portal:
Email: serviceonline[dot]bihar[at]gov[dot]in
RTPS Bihar Application Status से संबंधित FAQs:
Q 1. RTPS बिहार क्या है?
Ans : RTPS Bihar का मतलब “Right To Public Service” और इसका हिंदी में मतलब “लोक सेवा का अधिकार” होता है, RTPS Bihar,बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऑनलाइन e-district Service Portal है,इस Portal का प्रमुख उद्देश्य बिहार राज्य के नागरिकों को घर बैठे सभी सरकारी दस्तावेजों(जैसे आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि सेवाओ)में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराना है।
Q 2. RTPS बिहार का उपयोग कर में कौन से दस्तावेज प्राप्त कर सकता हूँ?
Ans. RTPS बिहार का उपयोग कर में आवश्यक दस्तावेज :
- आवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
Q 3.मैं RTPS बिहार पोर्टल पर आवेदन की स्थिति कैसे जांच सकता हूं?
Ans. आप दो तरीकों से RTPS बिहार पोर्टल पर अपनी आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं:
आवेदन संख्या (Application ID) के माध्यम से: अपना आवेदन जमा करते समय आपको प्राप्त आवेदन संख्या दर्ज करके अपने आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं ।
OTP/आवेदन विवरण के माध्यम से: अपने आवेदन के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP का उपयोग करके अपने आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं ।