PMEGP Yojana 2024 : हैलो दोस्तो, अगर आप ₹10 लाख या उससे भी ज्यादा का लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपका सिबिल स्कोर जीरो है तो आज के इस लेख जरिय आपको बताएंगे कि सिर्फ आधार कार्ड से ₹10 लाख के लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं, ₹10 लाख का लोन हम कैसे लेंगे। यदि आप सरकार की इस योजना के तहत ₹10 लाख का लोन लेते है तो उस पर लगभग साढ़े ₹3 लाख तक की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है और उस पर ब्याज लगभग साल का लगभग 9 % के आसपास रहता है तो आज का ये लेख उन सभी लोगों के लिए बहुत ही Important होने वाली है जो बहुत सारे Method ट्राई कर चुके हैं लेकिन लोन नहीं मिला है, लोन के लिए परेशान है, बैंक से रिजेक्ट हो चुके हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है आज इस लेख के जरिये उस योजना के बारे में जानते है विस्तार पूर्वक |
Overview of PMEGP Yojana 2024:
Yojana Name | PMEGP Yojana |
Yojana Launching Date | 15th August, 2008 |
Yojana Launched By | Hon’ble Prime Minister of India |
Objective of the scheme | Traditional and future artisans in the country through setting up of micro enterprises |
Beneficiaries of the scheme | To all Indian citizens. |
Official Website of the Scheme | https://www.jansamarth.in/home |
PMEGP Yojana 2024 क्या है?
आज इस लेख में जिस योजना के बारे में बताने जा रहे है उसका नाम PMEGP यानी कि Prime Minister Employment Generation Program है यदि हम इस योजना में ब्याज की बात करते है तो वो कम से कम 9 % तक होता है और यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हो आप की उम्र लगभग 18 से जयदा होनी चाहिए और यदि हम इस योजना में मिलने वाली सब्सिडी की बात करते है तो वह आपको कम से कम 15 % की मिलती है और Maximum 30 % की सब्सिडी मिलती है।
आप यह मानकर चलें कि अगर आपने इस योजना के तहत ₹10 लाख का लोन लेते है तो आपको लगभग 1.5 लाख रुपए से लेकर ₹3.5 लाख तक की सब्सिडी मिल सकती है, इसका मतलब आपको इतना पैसा देना नहीं होता है और लोन अवधि की बात कर ले तो लगभग तीन से लेकर सात साल के लिए होता है। इस साल देश में आजादी का अमृत महोत्सव यानी कि 75 साल हो चुके हैं ऐसे में मोदी सरकार एक पोर्टल को लॉन्च किया है जिसका नाम है “जन सामर्थ्य ” रखा गया है यदि इस पोर्टल पर आयेंगे तो आप को 12 प्रकार के अलग अलग योजनाएं मिलती हैं अर्थात आपको 12 योजनाओं के तहत यहां पर लोन मिलता है। आप जिस भी योजना के अंतर्गत लोन लेना चाहे उस योजान का चुनाव कर सकते हैं।
जिसमे आपको पांच श्रेणी के हिसाब से आपको लोन प्रदान किया जाता है और इसमें आपको लोन प्रदान करने के लिए 200 से ज्यादा प्लेटफार्म है अर्थात 200 से ज्यादा NBFCs और इसके साथ साथ बैंक है जो आपको लोन देने का काम करती है |
PMEGP Yojana के अंतर्गत मिलने वाले लोन :
जैसे आप पोर्टल में आएंगे तो आपको यहां पर कई प्रकार के लोन योजनाएं मिलती हैं, जैसे –
- शिक्षा के लिए लोन ले सकते हो,
- कृषि ऋण ले सकते हो,
- किसान क्रेडिट कार्ड ,
- कृषि आधारित संरचना,
- व्यावसायिक गतिविधि,
- आजीविका यानी कि अपना घर चलाने के लिए आप किस लिए लेना चाहते हैं |
PMEGP Yojana के लिए आवश्यक योग्यता :
आयु आवश्यकता: PMEGP ऋण के लिए न्यूनतम 18 वर्ष।
शिक्षा: कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है,अन्य सरकारी ऋणों के विपरीत, कोई आय मानदंड नहीं है।
अयोग्यता: सरकारी सहायता वाली मौजूदा इकाइयाँ पात्र नहीं हैं।
अनिवार्य: वैध आधार संख्या अनिवार्य है।
PMEGP Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज:
पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है। उच्चतम योग्यता का प्रमाण (12वीं, स्नातक या स्नातकोत्तर)
बिजनेस लोन: CA द्वारा विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवश्यक है।
विशेष श्रेणी: अपलोड करने के लिए प्रमाण पत्र आवश्यक है।
ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक: ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र आवश्यक है।
Important Link :
Official Website | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Important Guideline of PMEGP Yojana | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
यदि आपको इस लेख में बताई गयी जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमारे व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है जिसमे आपको सभी सरकारी योजना , सरकारी नौकरी और घर बैठे रूपए कैसे कमाए इस के बारे में बताता रहता हूँ |
धन्यवाद !!!