Kawasaki ने बनाई दुनिया की पहली हाइड्रोजन बाइक अब पेट्रोल,डीजल और सीएनजी की छुट्टी

Kawasaki ने बनाई दुनिया की पहली हाइड्रोजन बाइक अब पेट्रोल,डीजल और सीएनजी की छुट्टी | यार, अब तो बाइक चलाने का भी जमाना बदल रहा है! Kawasaki ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि हर बाइक प्रेमी दंग रह गया। इन्होंने बना दी है हाइड्रोजन से चलने वाली बाइक! हां, तुमने सही पढ़ा, हाइड्रोजन! से चलने वाली बाइक ,आइये जानते है क्या है इस बाइक की खूबिया |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

 

Kawasaki हाइड्रोजन बाइक में क्या खास है?

सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये बाइक पेट्रोल या डीज़ल नहीं, बल्कि हाइड्रोजन से चलती है! मतलब, ये बाइक पर्यावरण के लिए बिल्कुल नुकसान नहीं पहुचायेगी ये बाइक पर्यावरण के लिए अच्छी है, क्योंकि इससे कोई प्रदूषण नहीं होता। दूसरी बात, कहते हैं कि इसकी पिकअप और पावर भी बहुत अच्छी है। यानी कि आपको रोड पर धांसू मज़ा आएगा।इसमें हाइड्रोजन इंजन लगा हुआ है जो कावासाकी के निंजा एच2 मोटरसाइकिल में लगे 998 सेमी3 इन-लाइन फोर सुपरचार्ज्ड इंजन पर काम करता है |

Read More : लड़कियाँ हो रही है फ़िदा Yamaha MT 15 की मस्कुलर और आक्रामक लुक वाली बाइक पर, जानिए क्या है फीचर

क्या ये बाइक भारत में आएगी?

अभी तो ये बाइक सिर्फ एक टेस्टिंग फेज में है, लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो हो सकता है कि कुछ सालों में ये भारत में भी आ जाए। वैसे भी, ये तो एक बड़ी उपलब्धि है कि किसी ने हाइड्रोजन से चलने वाली बाइक तो बना ली अब पेट्रोल की कोई चिंता नहीं |

Read More : धांसू फीचर्स के साथ launch हुई Mahindra Bolero की 9-Seater कार, मिनी बस से कम नहीं है ये कार

क्या होगा इसका भविष्य?

अगर हाइड्रोजन की कीमत कम हुई और इसकी सप्लाई बढ़ गई, तो हो सकता है कि ये बाइकें जल्दी ही आम हो जाएं। और अगर ये सच में पेट्रोल वाली बाइकों से ज्यादा अच्छी साबित हुईं, तो भविष्य में शायद ज्यादातर बाइकें हाइड्रोजन से चलने लगें।कावासाकी अपनी इस बाइक को 2030 तक सभी लोगो के लिए लेकर आएगा क्योंकि इसके लांच के पहले हाइड्रोजन भरने वाले स्टेशन को लगाना होगा |

तो ये थी Kawasaki की धांसू हाइड्रोजन बाइक की छोटी सी जानकारी। देखते हैं आगे क्या होता है।

Leave a comment