Bajaj Freedom Bike दुनिया के 8 वें अजूबे से कम नहीं है ,जमकर तारीफ़ की नितिन गडकरी ने जानिए क्या है इसके कमाल के फीचर !!!

Bajaj Freedom Bike : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने एक बड़ा चमत्कार कर दिखाया है जिसे दुनिया का 8 वा अजूबा कहा जा सकता है क्योंकि आज से पहले अभी तक यह काम दुनिया में किसी ने नहीं किया है जो आज बजाज ऑटो ने कर दिखाया है आज दुनिया की पहली सीएनजी + पेट्रोल बाइक Bajaj Freedom को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है , इस बाइक के लॉन्चिंग इवेंट में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थें पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए और फ्यूचर में पेट्रोल से मुक्ति दिलाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है |

Bajaj Freedom Bike लुक : इस बाइक के लुक और डिज़ाइन बहुत ही खतरनाक है जिसको बाइक सभी बाइक से अलग बनती है जिसके लिए बजाज ऑटो की टीम ने बड़ा काम किया है |

CNG सिलिंडर फिटिंग : CNG का नाम सुनकर आप को लग रहा होगा की ये तो CNG बाइक है तो इसमें CNG सिलेंडर इसके लुक को ख़राब कर देंगे लेकिन यैसा नहीं है क्योंकि बजाज ऑटो के इंजीनियर ने CNG सिलिंडर को यैसी जगह फिट किया है कि शायद आप अंदाजा भी न लगा पा ओगे | इस बात की तारीफ तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी की है | यदि CNG सिलिंडर फिटिंग की बात करे तो इसे सीट के नीचे फिट किया है |

सेफ्टी रेटिंग : बजाज ऑटो कंपनी से बताया गया है कि, इस बाइक को कई प्रकार टेस्ट से पास कराया गया है जो कि इस बाइक को पूरी तरह से सेफ बनाता हैं

बाइक की क्षमता : Bajaj Freedom बाइक में कंपनी के तरफ से 125 सीसी की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है और साथ में 9.5PS की पावर वाला और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जिस कारण इस बाइक की परफॉर्मेंस काफी अच्छी होगी यैसा कंपनी का दवा है |

खतरनाक माइलेज : कंपनी की तरफ से इस बाइक में 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किग्रा की धारिता का CNG टैंक फिट किया गया है.जिस कारण कंपनी का कहना है कि यह बाइक फुल होने पर 330 किमी तक की ड्र्राइविंग रेंज देता है. यदि हम माइलेज की बात करें तो ये बाइक 1 किग्रा सीएनजी में 102 किमी और एक लीटर पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज देती है तो हम लोग कह सकते है कि यह माइलेज में सबका बाप है |

Bajaj Freedom Bike की कीमत और वेरिएंट्स :

VariantsPrice
Bajaj Freedom Drum95,000 Rupees
Bajaj Freedom Drum LED1,05,000 Rupees
Bajaj Freedom Disk LED1,10,0000 Rupees
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

कुछ अन्य फीचर भी कंपनी की तरफ से बताये गए है जो कि निम्न है –

ये बाइक कुल तीन वेरिएंट्स में लांच की गई है और साथ में इसे 7 प्यारे रंगो में पेश किया गया है |

इस बाइक को पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड लांच किया गया है. जिसे एक बटन जरिए आसानी से स्विच किया जा सकता है |

Bajaj Freedom के वेरिएंट्स और उनकी कीमत: 

 

1 thought on “Bajaj Freedom Bike दुनिया के 8 वें अजूबे से कम नहीं है ,जमकर तारीफ़ की नितिन गडकरी ने जानिए क्या है इसके कमाल के फीचर !!!”

Leave a comment