SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे?

SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे?

SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे? आज हम इस blog के जरिए जानेंगे कि SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे? लेकिन उससे पहले SSO ID क्या होती है ? उसको जान लेते हैं SSO ID का मतलब होता है Single Sign On. यह राजस्थान राज्य द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसके द्वारा राजस्थान के नागरिकों को सरकारी विभाग की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं को लाभ उठाने का मौका मिलता है।

इसके लिए नागरिकों के पास अपनी खुद की SSO ID और पासवर्ड होना अनिवार्य है जिसको Login करके वह विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं,और एक व्यक्ति के पास केवल एक ही SSO ID होती है।आज इस blog के जरिए आप जान सकेंगे की SSO ID में आधार कार्ड कैसे अपडेट करे?, SSOID में आधार से अपडेट करने के लिए कुछ प्रमुख चरण होते हैं जिसको विस्तार पूर्वक इस blog के जरिए आपको समझाया गया है जिससे SSO ID में आधार को आसानी से Update कर सकते हैं आईए जानते हैं कैसे?

SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे?
SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे?

Rajasthan SSOID Overview :

 

Rajasthan Online ServiceSSO ID
SSOID Launched byRajasthan Governments
SSO ID Launching Year2013
SSO ID Helpdesk Mobile No.0141-5123717, 0141-5153222
SSO ID Helpdesk E-Mailhelpdesk@rajasthan.gov.in
Official Websitesso.rajasthan.gov.in

SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे?

आईए जानते है SSO ID में आधार कार्ड कैसे अपडेट करे?, SSOID को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

Step 1) सबसे पहले आप राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in में जाना होगा।

SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे?
SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे?

Step 2) फिर आपको दो option दिखेंगे पहला Registration, दूसरा Login फिर आपको लॉगिन option को Select करना होगा और जैसे ही आप लॉगिन option को Select करेंगे तो आपको अपनी SSOID और Password को दर्ज करना होगा।

Step 3) जैसे ही आप अपनी SSOID और पासवर्ड को दर्ज करेंगे उसके बाद आपको प्रोफाइल बटन पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने “माय प्रोफाइल” का विकल्प आएगा जिसको आप सिलेक्ट करेंगे।

SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे?
SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे?

Step 4) जैसे प्रोफाइल सेटिंग पर आएंगे तो आपके सामने “आधार डिटेल” या “आधार अपडेट” का विकल्प दिखेगा तो आप इस विकल्प का
चयन करेंगे।

Step 5) अब आपको अपना आधार कार्ड की Detail जैसे कि आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि आदि जानकारी को साधन सावधानी पूर्वक भरेंगे।

Step 6) जैसे ही आप आधार डिटेल को भर चुके होंगे तो अब आपको Save या Update बटन पर क्लिक करना होगा।

ऊपर दिए गए चरणों का सावधानीपूर्वक पालन करते हुए , आप SSOID में आधार को अपडेट कर लेंगे।

SSO ID बनवाने के लिए योग्यता:

ऊपर हम लोगों ने जाना कि SSO ID में आधार कार्ड कैसे अपडेट करे?, अब हम लोग जानेंगे कि Rajasthan SSO ID  बनवाने के लिए क्या-क्या योग्यता की आवश्यकता होती है?

1) आप राजस्थान के निवासी हो।

2) SSO ID में आवेदन के लिए एक मान्य E-mail id और Mobile Number होना चाहिए।

3) Registration(पंजीकरण) के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

4) SSO ID में Registration के लिए आवेदक के पास एक मान्य पहचान पत्र होना चाहिए जैसे जन आधार कार्ड ,पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड।

SSO ID बनवाने के प्रमुख Documents :

राज्य सरकार के द्वारा launch की गई सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए SSO ID की जरूरत पड़ती है और उसके लिए कुछ प्रमुख की documents की आवश्यकता पड़ती है जो निम्नलिखित हैं –


1)जन आधार कार्ड
2)भामाशाह कार्ड
3)ई-मेल
4)फेसबुक अकाउंट

SSO ID पर मिलने वाली प्रमुख योजनाओं की List :

SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे?
SSO ID में आधार कैसे अपडेट करे?
S. No.
List of Scheme
1Jan -Aadhaar
2RTI Right To Information
3Mukhyamantree Ayushman Arogya Yojana
4Copy of Girdawari
5Unemployment Allowance Scheme
6 Labour Cardholder Information
7 E-Mitra
8 Get FIR Copy and FIR Status
9 Palanhar Yojana and Beneficiaries Information
10Social Justice Scholarship
11Public Distribution System Ration
12E-Panchayat
13DISCOM Electricity User
14Revenue Department(Copy of Jamabandi)
15PM Kisan Samman Nidhi Yojana
16MGNREGA
17Details of NFSA Beneficiaries
18Short Term Crop Loan 2019
19Revenue Map
20Ration Card Details
21Specially-Abled Person Information
22Department of School Education
23SBM Sanitation Beneficiaries
24Fair Price Shops(FPS)
(Ration)
25Jamabandi by Name
26Covid 19 EX-gratia Details
27Electoral Roll
28Sampark
29Rajasthan Police
30Rajasthan Kisan Loan Waiver Scheme 2019

 

Rajasthan SSO ID help desk:

Rajasthan SSO ID में Registration करने या इसको इस्तेमाल करने में कोई समस्या आती है तो आप SSOID हेल्प डेस्क का चुनाव करके उनसे मदद मांग सकते हैं-


SSO ID helpdesk mobile number : 0141-5123717,0141-5153222
SSO ID health index E-mail ID : helpdesk@rajasthan.gov.in

Latest Post:

Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana

 

 

Leave a comment