Sahara Refund Status Check Online कैसे करें? @ CRCS Sahara Refund Portal

Sahara Refund Status Check Online कैसे करें? @ CRCS Sahara Refund Portal:

Sahara Refund Portal उनके लिए है जिन्होंने सहारा इंडिया कंपनी में निवेश किया था,भारत सरकार में निर्णय लिया है कि जिन निवेशकों का पैसा सहारा इंडिया कंपनी में फंसा हुआ है उनको सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल की मदद से पैसा वापस दिलाया जा सके।

29 मार्च 2023 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सहारा कंपनी में निवेश करने वाले लोगों को उनका पैसा सफलतापूर्वक वापस दिलाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई, जिसका नाम सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल रखा गया।दावा की गई राशि का रिफंड 45 दिनों के बाद जमाकर्ता के आधार से जुड़े बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

Overview of Sahara Refund Portal :

Name of ServiceSahara Refund Portal
Service Launched ByGovernment Of India
Government BodyMinistry of Cooperation, Government of India
BeneficiaryWho Had Invested in Sahara India Company
Important DocumentsAadhar Card,Bank Details etc.
Official Websitehttps://mocrefund.crcs.gov.in/
Help Desk1800-103-6891,1800-103-6893

 

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए पात्र कौन-कौन है?

  1. हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता।
  2. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड,लखनऊ।
  3. सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, भोपाल।
  4. स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद।

CRCS सहारा रिफंड में दावा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

सीआरसीएस सहारा रिफंड में दावा करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना आवश्यक है जो कि इस प्रकार है- 1) जमाकर्ता के पास सदस्यता संख्या का होना अनिवार्य। 2) जमाकर्ता के पास जमा खाता संख्या होना चाहिए। 3) आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। 4) जमा प्रमाण पत्र या पासबुक होना चाहिए। 5) पैन कार्ड भी होना चाहिए यदि दावाकर्ता की राशि 50000 से ऊपर है तो। Note: जमाकर्ता के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ा बैंक खाता अनिवार्य रूप से होना चाहिए यदि ऐसा नहीं है तो आप पोर्टल के जरिए दावा नहीं कर सकते।

CRCS Sahara Refund Portal में पंजीकरण करने की प्रक्रिया:

Step 1: सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाएंगे।

Sahara Refund Status Check Online कैसे करें? @ CRCS Sahara Refund Portal
Sahara Refund Status Check Online कैसे करें? @ CRCS Sahara Refund Portal

 

Step 2: अब आपके सामने Sahara Refund Portal का होम पेज खुल जाएगा।

Step 3: अब आपको जमाकर्ता पंजीकरण विकल्प का चयन करना होगा।

Step 4: अब आपको अपने आधार के अंतिम चार अंकों को दर्ज करना होगा।

Sahara Refund Status Check Online कैसे करें? @ CRCS Sahara Refund Portal
Sahara Refund Status Check Online कैसे करें? @ CRCS Sahara Refund Portal

 

Step 5: अब आपको अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा और नीचे दिए गए कैप्चा को सावधानीपूर्वक भरना होगा।

Step 6: इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे आप नीचे दर्ज करेंगे।

Step 7: अब आपको “मैं सहमत हूं” बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 8: अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपने आधार की 12 अंकों की संख्या को दर्ज करना होगा।

Step 9: इसके बाद “ओटीपी प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 10: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा,जिसे आप सफलतापूर्वक दर्ज करेंगे।

Step 11: अब आपके सामने आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी दिखाई देगी इसके बाद आपको “बैंक का नाम प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 12: अब आपको अपने बैंक का विवरण और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को सावधानीपूर्वक दर्ज करेंगे।

Step 13: अब आप “जनरेट क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म” बटन पर क्लिक करेंगे

Step 14: अब आपका फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा अब इस डाउनलोड फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवाना होगा।

Step 15: अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरेंगे।

Step 16: फॉर्म को भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करें विकल्प का चयन करेंगे जिसमें हम लोग फार्म से जुड़े सभी दस्तावेज को अपलोड करेंगे।

Step 17: अब हम लोग OK बटन पर क्लिक करेंगे।(More Information)

Sahara Refund Portal में आवेदन कैसे करें?

Step 1: सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना होगा।

Step 2: अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

Step 3: अब आपको जमाकर्ता लॉगिन स्क्रीन विकल्प का चयन करना होगा।

Sahara Refund Status Check Online कैसे करें? @ CRCS Sahara Refund Portal
Sahara Refund Status Check Online कैसे करें? @ CRCS Sahara Refund Portal

 

Step 4: अब आपको अपने आधार के अंतिम चार अंकों को दर्ज करना होगा और साथ ही साथ आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।

Step 5: इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आप सावधानीपूर्वक दर्ज करेंगे।

Step 6: इस तरीके से आप अपने अकाउंट को लॉगिन कर सकते हैं।

Step 7: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें कुछ नियम और शर्तें लिखी होंगे जिसको ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद “मैं सहमत हूं” बटन पर क्लिक करें।

Step 8: अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपकी व्यक्तिगत विवरण दिखाई देगा, यदि आप इससे सहमत हैं तो “अगला विकल्प” का चयन करेंगे।

Sahara Refund Status Check Online कैसे करें? @ CRCS Sahara Refund Portal
Sahara Refund Status Check Online कैसे करें? @ CRCS Sahara Refund Portal

 

Step 9: अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको दवा विवरण से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी, अब आपको दवा “जोड़े विकल्प” बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 10: इसके बाद आपको दावा “प्रपत्र पत्र” जेनरेट करें बटन पर क्लिक करें। अब आपका दावा प्रपत्र-पत्र डाउनलोड हो जाएगा जिसमें आप अपनी नवीनतम फोटो एवं हस्ताक्षर करके अपलोड करें।

Sahara Refund Status Check Online कैसे करें? @ CRCS Sahara Refund Portal
Sahara Refund Status Check Online कैसे करें? @ CRCS Sahara Refund Portal

  इस तरीके से आप सहारा रिफंड में आवेदन सफलतापूर्वक कर सकते हैं।

Sahara Refund Status Check Online कैसे करें?

Step 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना होगा।

Step 2: अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

Step 3: इसके बाद आपको जमाकर्ता लॉगिन विकल्प का चयन करना होगा।

Step 4: अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे आपके आधार के आखिरी के चार अंक दर्ज करने को कहेगा।

Step 5: इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा और नीचे दिए गए OTP बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 6: अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।

Step 7: इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरीके से आप अपने Sahara Refund का Status Check कर सकते है।

Processing Time:

Sahara Refund Portal में दावा सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसमें बताया जाएगा की आपके द्वारा प्रस्तुत किया गया दावा सहारा समिति के द्वारा 30 दिन में सत्यापित किया जाएगा,आपके द्वारा प्रस्तुत दावे पर अगले 15 दिन में सीआरसीएस के अधिकारी कार्रवाई करेंगे, और अनुमोदन होने के पश्चात रिफंड राशि को आधार से जुड़े बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

 

ये भी जाने : PM Kisan Status Check 2024 Aadhar Card @ pm kisan gov in , Status Check By Aadhaar Number

FAQs:

Q 1) How do I check my Sahara refund status?

Ans) Firstly you visit Official website https://mocrefund.crcs.gov.in/.Then Click on “Depositor Login” Option.Now new page will appear front of you then you have to enter the last 4 digit of your own Aadhaar Number and also enter Register Mobile Number and other informations.Now click on the submit button and get your Application Status.

Q 2) मैं अपना सहारा रिफंड स्टेटस कैसे चेक करूं?

Ans) सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना होगा।,अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा,इसके बाद आपको जमाकर्ता लॉगिन विकल्प का चयन करना होगा,अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे आपके आधार के आखिरी के चार अंक दर्ज करने को कहेगा,इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा और नीचे दिए गए OTP बटन पर क्लिक करना होगा,अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा,इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

Q 3) What is the limit of Sahara refund?

Ans) Presently Maximum Amount of Rs 10,000 will be paid to 1 crore investors who had invested in Sahara Group.

Leave a comment