“हार्ले davidson” हो या “रॉयल Enfield” सबकी बत्ती गुल करने आ गई Bajaj की नई “Avenger Street 220” | यदि आपका सपना लंबी-लम्बी सड़कों पर अपने दोस्त के साथ घूमना चाहते हो तो ये क्रूजर bike आपके लिए बनी है जिसका नाम Bajaj Avenger Street 220 तुम्हारे लिए ही बनी है! ये बाइक देखने में तो धांसू लगती है और इसमें राइड करने में और भी मज़ा आता है। चलो जानते हैं इसके बारे में कुछ प्रमुख खूबियां |
Bajaj Avenger Street 220 में क्या है धमाल ?
मस्कुलर और दमदार लुक : Bajaj Avenger Street 220 बाइक का लुक ही कातिल है! लंबा, चौड़ा, और कूल, सड़क पर देखते ही नज़रें थम जाएंगी ,आपकी इस बाइक के सभी दीवाने हो जाएंगे |
आरामदायक सफर : सभी की समस्या ये होती है कि लम्बी दूरी तय करने में थकावट हो जाती है लेकिन इसमें आपको लंबी सीट, रिलैक्स पोजीशन, और सॉफ्ट सस्पेंशन मिलता है जिस कारण आप थकान भूल जाओगे। अब आप बिना रुके घंटों घूम सकते हो !
Read More: लड़कियाँ हो रही है फ़िदा Yamaha MT 15 की मस्कुलर और आक्रामक लुक वाली बाइक पर, जानिए क्या है फीचर
दमदार है इसका इंजन: Bajaj Avenger Street 220 में 220 CC का पावरफुल इंजन प्रयोग किया गया है जिस कारण 8500 RPM पर 18.76 bhp की पावर और 7000 RPM पर 17.55 Nm का टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेता है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है और यदि फ्यूल टैंक की बात करे तो इसमें 13 लीटर का दिया गया है |
फीचर्स का है भण्डार : Bajaj Avenger Street 220 में बहुत सारे नए फीचर्स है जो इस बाइक को बाकि सभी बाइक से अलग बनाती है इसमें कुछ कमल के फीचर जैसे डिजिटल मीटर, यूएसबी चार्जर , इंस्ट्रूमेंट कंसोल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गेज, खतरे की चेतावनी संकेतक, कम ईंधन संकेतक, कम बैटरी संकेतक, घड़ी, सेवा अनुस्मारक संकेतक वगैरह मिल जाएंगे।
कितनी पड़ेगी जेब पर?
Bajaj Avenger Street 220 की कीमत आपकी लोकेशन के अनुसार अलग -अलग होगी जैसे दिल्ली के अनुसार एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹ 1,44,039 के आसपास है। Bajaj Avenger Street 220 बाइक EMI में भी मिल रही जिसके 4,941 रुपये प्रति माह देना होगा |
धांसू फीचर्स के साथ launch हुई Mahindra Bolero की 9-Seater कार, मिनी बस से कम नहीं है ये कार