धांसू फीचर्स के साथ launch हुई Mahindra Bolero की 9-Seater कार, मिनी बस से कम नहीं है ये कार | महिंद्रा बोलेरो, भारत की सड़कों का एक जाना-पहचाना नाम है। इसकी दमदार बनावट, जबरदस्त पावर और किफायती कीमत ने इसे लाखों दिलों में जगह दिलाई है। अब, महिंद्रा ने इस लोकप्रिय SUV Mahindra Bolero को एक नए अवतार में पेश करने जा रही है।यदि हम Mahindra Bolero नए अपडेट की बात करे तो अब ये 9- सीटर सेगमेंट के साथ वर्ष 2024 में उपलब्ध होगी |
Mahindra Bolero 9 Seater नया लुक, नई ताकत के साथ
नई महिंद्रा बोलेरो में आपको मिलेगा एक नया, आकर्षक डिजाइन। जैसे इस कार का अगला हिस्सा और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गया है, जिससे ये रोड पर एक दमदार पर्सनैलिटी के साथ नजर आने वाली है। लेकिन सिर्फ लुक ही नहीं बदला है, बल्कि इसके अंदर भी काफी कुछ नया आप को देखने को मिलेगा ।
Mahindra Bolero 9 Seater पावरफुल इंजन, जबरदस्त परफॉर्मेंस
नई बोलेरो में आपको मिलेगा एक दमदार इंजन जो आपको भारत की हर तरह की सड़क पर आसानी से दौड़ाने की ताकत देता है। चाहे आप शहर में हों या गांव के उबड़-खाबड़ रास्तों पर, ये SUV आपको कभी निराश नहीं करेगी, क्योंकि कम्पनी के तरफ से इसमें बहुत ही ताकतवर इंजन जैसे 2.2 लीटर m Hawk डीजल Engine का भी उपयोग किया जायेगा |
Mahindra Bolero 9 Seater फीचर्स की भरमार
यदि आपकी भी पहेली पसंद Mahindra Bolero है तो Mahindra Bolero के नए वैरियंट में फीचर्स की भरमार क्योंकि अब आपको बोलेरो में सिर्फ पावर ही नहीं, बल्कि कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स की भी भरमार मिलेगी, जिससे आपको और आपके परिवार को सेफ्टी मिलेगी साथ ही साथ इसमें आपको मिलेंगे एसी, पावर विंडो, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और कई और भी आधुनिक फीचर्स जो आपकी गाड़ी चलाने की अनुभव को बेहतर बनाएंगे।
Mahindra Bolero 9 Seater सेफ्टी के मामले में है सबका का बाप
हम लोग जानते है कि महिंद्रा हमेशा से ही सेफ्टी को प्राथमिकता देती है और नई बोलेरो में भी ये बात साफ देखने को मिलती है। इसमें आपको मिलेंगे एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ईबीडी के साथ-साथ चाइल्ड सेफ्टी Features पर भी फोकस किया गया और ऑटोमैटिक डोर लॉक जैसे सेफ्टी Features भी दिए गए है।
Mahindra Bolero 9 Seater की कीमत भी किफायती
नई महिंद्रा बोलेरो की कीमत भी काफी किफायती रखी गई है, जिससे ये आम आदमी की पहुंच में आसानी से फिट हो सके, Mahindra Bolero की 9-Seater कार की कीमत की बात करे तो 10 से 13 लाख के बीच में होगी |
यदि आप भी एक ऐसी SUV की तलाश कर रहे हैं जो आपको स्टाइल, पावर, कंफर्ट और सेफ्टी सब कुछ दे, तो नई महिंद्रा बोलेरो में ये सब आपको एक साथ मिलेंगे।
क्या आपने नई महिंद्रा बोलेरो देख ली है? हमें कमेंट करके बताएं कि आपको ये कैसी लगी।
1 thought on “धांसू फीचर्स के साथ launch हुई Mahindra Bolero की 9-Seater कार, मिनी बस से कम नहीं है ये कार”