RRC CR Apprentice Recruitment 2024, Notification OUT नौकरी पाने का सबसे आसान तरीका,पात्रता, वेतन और लाभ !!!

RRC CR Apprentice Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन निकल चुका है जिसमे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है यदि आप भारतीय रेलवे के साथ अपना करियर शुरू करने का सपना देख रहे हैं तो ये आपके लिए एक सुनहेरा मौका है इस ब्लॉग की मदद से आपको आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां और बहुत कुछ कवर करेंगे।

RRC CR Apprentice Recruitment 2024

हाल ही में रेलवे भर्ती सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे ने 2424 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं, इसमें आवेदन ऑनलाइन मोड में होंगे जो भी उम्मीदवार अपना कैरियर रेलवे में बनाना चाहते है उनके लिए ये बहुत सुनहेरा मौका है इस पोस्ट में अप्लाई करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है ,आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अगस्त 2024 है तो आप को इससे पहले आवेदन करना होगा |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

RRC CR Apprentice Notification 2024 : Short Details

CategoryDetails
OrganizationRailway Recruitment Cell, Central Railway (RRC CR)
PostApprentice
Total Vacancies2424
Notification Release DateJuly 16, 2024
Online Application Start DateJuly 16, 2024
Last Date to ApplyAugust 15, 2024
Merit List Announcement DateSeptember 10, 2024 (May Be)
Age Limit15 to 24 years (as of July 1, 2024)
Educational Qualification10th class pass with 50% marks and ITI certificate in relevant trade
Selection ProcessBased on merit (marks in 10th and ITI)
Application ProcessOnline through the official website
Stipend Range₹5,000 to ₹7,000 per month

RRC CR Apprentice Bharti 2024 : Key Highlights

  • Organization: Railway Recruitment Cell, Central Railway
  • Post: Apprentice
  • Total Vacancies: 2424

Important Dates

EventDate
Notification ReleaseJuly 16, 2024
Online Application Start DateJuly 16, 2024
Last Date to ApplyAugust 15, 2024
Merit List AnnouncementSeptember 10, 2024

 

RRC CR Apprentice Notification 2024 : Eligibility Criteria

यदि आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आवेदन करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आप निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं:

  • Age Limit: 1 जुलाई, 2024 तक 15 से 24 वर्ष होना चाहिए । सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू है, उसके लिए नोटिफिकेशन में जाकर पढ़ सकते है |
  • Educational Qualification: कम से कम आपने 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण करा हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र या NCVT/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) द्वारा जारी अनंतिम प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।

Application Process

Applying for the RRC CR Apprentice Recruitment 2024 is simple and straightforward. Follow these steps:

  1. सबसे पहले आप को Official Website पर जाना होगा |
  2. अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा | जंहा पर आप को ‘Apply Online’ बटन पर क्लिक करना होगा |
  3. अब आपको अपनी personal, educational, and trade details भरनी होगी |
  4. इसके बाद आपको अपने documents Upload करना होगा इसके साथ साथ आपको अपनी photograph, signature, and certificates को भी अपलोड करना होगा |
  5. इसके बाद आपको अपनी Application Fee जमा करनी होगी |
  6. सबसे लास्ट स्टेप में आपको नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करना होगा |

ऊपर बताये गए सभी स्टेप का पालन करते हुए आप अपने फॉर्म को भर सकते है |

Application fees

  • GEN/OBC – 100/-
  • SC/ST – 00/-

Selection Process

आरआरसी सीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया योग्यता के आधार पर होगी। मैट्रिकुलेशन में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) और जिस ट्रेड में आप ने अप्रेंटिसशिप की है, और उसमें प्राप्त आईटीआई अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।सबसे अंतिम चरण में दस्तावेज़ सत्यापन होगा।

Trade-wise Vacancy Details

Here is a breakdown of the vacancies available in various trades:

TradeVacancies
Fitter500
Welder250
Electrician300
Carpenter100
Painter150
Machinist200
Turner100
Diesel Mechanic200
Electronic Mechanic100
Wireman150
Refrigeration and AC Mechanic50
Total2424

Benefits of Being an Apprentice with RRC CR

  • Hands-on Training: आपने जिस ट्रेड में ट्रेंनिग करी थी उसका आपको व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होता है।
  • Stipend: प्रशिक्षण अवधि के दौरान वजीफा प्राप्त होता है।
  • Certification: Apprenticeship पूरी करने के बाद मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है।
  • Career Opportunities: भारतीय रेलवे या अन्य क्षेत्रों में नौकरी पाने की अपनी संभावनाओं भी बढ़ जाती है और आप को वरीता मिलती है।

Future Opportunities After Completing the Apprenticeship

  1. Job Prospects within Indian Railways: अप्रेंटिसशिप सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद, आप भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। व्यावहारिक अनुभव और मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र होने से आपको महत्वपूर्ण लाभ मिलता और आपको वरीता भी दी जाती है।
  2. Private Sector Jobs: आपके द्वारा प्राप्त कौशल Private Sector में भी मूल्यवान हैं, जहाँ विभिन्न ट्रेडों में professionals पेशेवरों की अधिक माँग है।
  3. Further Education: अपनी apprenticeship को और भी बढ़ा सकते हो जिसके लिए आप को डिप्लोमा या डिग्री कार्यक्रमों में दाखिला लेना होगा और अपनी शिक्षा को आगे बढ़ा सकते हैं, जो आपके भविष्य को उत्कृष्ट बनाएगा |

Stipend Details

आरआरसी सीआर trainees के लिए मासिक वजीफा आमतौर पर व्यापार और स्थान के आधार पर अलग-अलग होता है। यहाँ एक अनुमानित सीमा दी गई है:

TradeApproximate Monthly Stipend (₹)
Fitter6,000 – 7,000
Welder5,500 – 6,500
Electrician6,000 – 7,000
Carpenter5,500 – 6,500
Painter5,500 – 6,500
Machinist6,000 – 7,000
Turner6,000 – 7,000
Diesel Mechanic6,000 – 7,000
Electronic Mechanic6,000 – 7,000
Wireman6,000 – 7,000
Refrigeration and AC Mechanic6,000 – 7,000
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

 

यदि आपको इस लेख में बताई गयी जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमारे व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है जिसमे आपको सभी सरकारी योजना , सरकारी नौकरी और घर बैठे रूपए कैसे कमाए इस के बारे में बताता रहता हूँ |

धन्यवाद !!!

Trending News : 

Leave a comment