UPSRTC Driver Vacancy 2024: Key Point
- 6000 Driver Jobs : यूपीएसआरटीसी पूरे उत्तर प्रदेश में 6000 बस चालकों की सीधी भर्ती करने जा रहा है ।
- आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आयु सीमा 23 वर्ष से 58 वर्ष (SC/ST के लिए छूट के साथ)।
- न्यूनतम शिक्षा: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है ।
- मान्य लाइसेंस: आवेदन कर्ता के पास हैवी वाहन चालक लाइसेंस (न्यूनतम 2 वर्ष पुराना) होना आवश्यक है।
- वेतन: इसमें आपको ₹18,200 – ₹19,593 का मूल वेतन + भत्ते और भी अन्य प्रकार की सुविधा |
- आवेदन शुल्क: इसमें आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लगता है |
UPSRTC Recruitment 2024 Overview
Post | UPSRTC Recruitment 2024 |
Category | Contract Government Job |
Total Vacancy | 6000 |
Age Limit | 23 – 58 Years |
Vacancy Name | UPSRTC Vacancy |
Online Apply Start Date | Comming Soon |
Online Apply Last Date | Comming Soon |
Official Website | sewayojan.up.nic.in |
Home Page | Click Here |
Eligibility Criteria of UPSRTC Driver Vacancy 2024:
Eligibility Criteria of UPSRTC Driver Vacancy 2024यूपीएसआरटीसी ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) कुछ इस प्रकार हैं:शिक्षा (Education)न्यूनतम योग्यता: यदि आप इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास होना जरूरी है |ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)- आवेदन कर्ता के पास एक वैध हेवी वाहन चालक लाइसेंस होना अनिवार्य है वो भी न्यूनतम 2 वर्ष के लिए |
- उम्मीदवार की लंबाई 5 फीट 3 इंच होनी चाहिए |
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
UPSRTC Driver Vacancy 2024: Salary
UPSRTC ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए वेतन कैसा हो सकता है उसको पिछली भर्ती के हिसाब से बताने जा रहे है –मूल वेतन (Basic Salary): इसमें मूल वेतन लगभग ₹18,200 – ₹19,593 प्रति माह के आसपास है।भत्ते (Allowances): मूल वेतन के साथ -साथ , यूपीएसआरटीसी ड्राइवरों को कई प्रकार के भत्ते मिलते है, जो कि निम्नप्रकार के है –- महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA)
- दौड़ भत्ता (चली गई किलोमीटर के आधार पर – Running Allowance)
- यात्रा भत्ता (Travelling Allowance)
- रात की ड्यूटी का भत्ता (Night Duty Allowance)
- ओवरटाइम भत्ता (Over Time Allowance – OTA)
- छुट्टियों पर मुआवजा
- कर्मचारियों के बच्चों के लिए शैक्षणिक भत्ते
- यूपीएसआरटीसी बसों में निःशुल्क या रियायती यात्रा
- दुर्घटना बीमा