UPSRTC Driver Recruitment 2024 : यूपी रोडवेज में बम्पर भर्ती, 8वीं पास कर सकते है आवेदन।

UPSRTC Driver Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी! उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) ने बंपर भर्ती निकाली है, इस भर्ती जरिये लगभग उत्तर प्रदेश राज्य में 6000 बस ड्राइवरों की सीधी भर्ती की जाएगी | अगर आप भी ड्राइवर की नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है | इसमें apply करने के लिए आपको अपने नजदीकी परिवहन निगम के डिपो या कार्यालय में जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा करना होगा | 
UPSRTC Driver Recruitment 2024
UPSRTC Driver Recruitment 2024

UPSRTC Driver Vacancy 2024: Key Point

  • 6000 Driver Jobs : यूपीएसआरटीसी पूरे उत्तर प्रदेश में 6000 बस चालकों की सीधी भर्ती करने जा रहा है ।
  • आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आयु सीमा 23 वर्ष से 58 वर्ष (SC/ST के लिए छूट के साथ)।
  • न्यूनतम शिक्षा: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है ।
  • मान्य लाइसेंस: आवेदन कर्ता के पास हैवी वाहन चालक लाइसेंस (न्यूनतम 2 वर्ष पुराना) होना आवश्यक है।
  • वेतन: इसमें आपको ₹18,200 – ₹19,593 का मूल वेतन + भत्ते और भी अन्य प्रकार की सुविधा |
  • आवेदन शुल्क: इसमें आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लगता है |

UPSRTC Recruitment 2024 Overview

PostUPSRTC Recruitment 2024
CategoryContract Government Job
Total Vacancy6000
Age Limit23 – 58 Years
Vacancy NameUPSRTC Vacancy
Online Apply Start DateComming Soon
Online Apply Last DateComming Soon
Official Websitesewayojan.up.nic.in
Home PageClick Here

Eligibility Criteria of UPSRTC Driver Vacancy 2024:

Eligibility Criteria of UPSRTC Driver Vacancy 2024यूपीएसआरटीसी ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) कुछ इस प्रकार हैं:शिक्षा (Education)न्यूनतम योग्यता: यदि आप इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास होना जरूरी है |ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • आवेदन कर्ता के पास एक वैध हेवी वाहन चालक लाइसेंस होना अनिवार्य है वो भी न्यूनतम 2 वर्ष के लिए |
  • उम्मीदवार की लंबाई 5 फीट 3 इंच होनी चाहिए |
नोट – अधिक जानकारी के लिए आपको यूपीएसआरटीसी की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा | 
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

UPSRTC Driver Vacancy 2024: Salary

UPSRTC ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए वेतन कैसा हो सकता है उसको पिछली भर्ती के हिसाब से बताने जा रहे है –मूल वेतन (Basic Salary): इसमें मूल वेतन लगभग ₹18,200 – ₹19,593 प्रति माह के आसपास है।भत्ते (Allowances): मूल वेतन के साथ -साथ , यूपीएसआरटीसी ड्राइवरों को कई प्रकार के भत्ते मिलते है, जो कि निम्नप्रकार के है –
  • महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA)
  • दौड़ भत्ता (चली गई किलोमीटर के आधार पर – Running Allowance)
  • यात्रा भत्ता (Travelling Allowance)
  • रात की ड्यूटी का भत्ता (Night Duty Allowance)
  • ओवरटाइम भत्ता (Over Time Allowance – OTA)
कुछ अन्य लाभ भी प्राप्त होते है जैसे –
  • छुट्टियों पर मुआवजा
  • कर्मचारियों के बच्चों के लिए शैक्षणिक भत्ते
  • यूपीएसआरटीसी बसों में निःशुल्क या रियायती यात्रा
  • दुर्घटना बीमा
नोट: अधिक जानकारी के लिए आपको यूपीएसआरटीसी की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा |

UPSRTC Driver Vacancy 2024: Age Limit

UPSRTC ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा (Age Limit) कुछ इस प्रकार है –आवेदन कर्ता कि न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए | आवेदन कर्ता कि अधिकतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए |नोट : आरक्षित वर्गों (SC/ST आदि) के लिए इसमें छूट हो सकती है , इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे |

Leave a comment