Xiaomi 14 CIVI : Xiaomi के इस Phone ने हिलाई i-Phone और Samsung की मार्केट !!!

Xiaomi 14 CIVI को लॉन्च कर दिया है आइए आपको बताते हैं इस फोन के बारे में :

Xiaomi 14 CIVI में 6.55 इंच की बड़ी और सुंदर AMOLED Display Screen : यदि आप की रूचि शानदार वीडियो देखने और गेम खेलने में है तो इस फोन में 6.55 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन दी गई है,साथ ही, 120Hz रिफ्रेश रेट भी लगा हुआ है, जिस कारण इसमें Scrolling और Animation काफी Smooth होता है |

Xiaomi 14 CIVI में 32 MP का Selfie Camera: यदि आप का शौक नई – नई जगह घूमते हुए अपनी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का शौक है तो इस फोन में इसके लिए 32 MP का दमदार Front Camera दिया गया है|

Xiaomi 14 CIVI में 3 शानदार Camera: यदि आप लोगो को फोटोग्राफी का शौक रखते हो तो इसके लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमे मेन कैमरा 50 MP का है और साथ में 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 MP का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है|

Xiaomi 14 CIVI में तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर: यदि आप एक ऐसा फ़ोन देख रहे है जिसमे बेहतरीन परफॉर्मेंस दे तो उसके लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही,12GB रैम भी मौजूद है जिससे आप आसानी से हैवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते हैं |

4700mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग: यदि आप एक दमदार बैटरी वाला फ़ोन ढूंढ रहे है तो इस फ़ोन में आप को 4700mAh की दमदार बैटरी दी जाती है जिस कारण यह फोन पूरे दिन चलता है साथ ही इस फ़ोन में, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिस कारण आपका फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाता है |

Xiaomi 14 CIVI में कुछ अन्य खासियतें: Xiaomi 14 CIVI फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है , IP67 रेटिंग ( पानी और धूल से बचाव) साथ ही, 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है |

Read More : Apple iOS 18 Announced : आ गया iOS 18 का धमाका! जानिए कौन से iPhones पाएंगे ये शानदार अपडेट

Table of Contents

Xiaomi 14 CIVI Key Points :

Display6.55-inch
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Front Camera32 MP + 32 MP
Rear Camera50MP + 12 MP + 50MP
RAM8 GB ,12GB
Storage256GB
Battery Capacity4700mAh
OSAndroid 14

कीमत और उपलब्धता :

Xiaomi 14 CIVI भारत में अभी-अभी लॉन्च हुआ है,अभी ये मोबाइल तीन रंग में क्रूज ब्लू, मचा ग्रीन और शैडो ब्लैक में उपलब्ध है इसकी कीमत स्टोरेज पर निर्भर करती है जैसे – 8GB रैम + 256GB स्टोरेज (₹42,999) और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज (₹47,999) और 20 जून से उपलब्ध हो जाएगा |

Also Read : HTC U24 Pro: iPhone को चकनाचूर कर देंगा HTC का शानदार स्मार्टफोन, चकाचक कैमरे के साथ देखे कीमत और फीचर्स

Leave a comment