HTC U24 Pro : एचटीसी ने अपने यू सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन U24 प्रो को लॉन्च कर दिया है आइए आपको बताते हैं इस फोन के बारे में :
U24 प्रो में 6.7 इंच की बड़ी और सुंदर OLED स्क्रीन: यदि आप की रूचि शानदार वीडियो देखने और गेम खेलने में है तो इस फोन में 6.7 इंच की बड़ी OLED स्क्रीन दी गई है. साथ ही, 120Hz रिफ्रेश रेट भी लगा हुआ है, जिस कारण इसमें स्क्रॉलिंग और एनिमेशन काफी स्मूथ होता है |
HTC U24 Pro में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा: यदि आप का शौक नई – नई जगह घूमते हुए अपनी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का शौक है तो इस फोन में इसके लिए 50 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा दिया गया है |
HTC U24 Pro में तीन शानदार रियर कैमरे: यदि आप लोगो को फोटोग्राफी का शौक रखते हो तो इसके लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. जिसमे मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है |
HTC U24 प्रो में तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर: यदि आप एक ऐसा फ़ोन देख रहे है जिसमे बेहतरीन परफॉर्मेंस दे तो उसके लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही, 12GB रैम भी मौजूद है जिससे आप आसानी से हैवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते हैं |
4600mAh बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग: यदि आप एक दमदार बैटरी वाला फ़ोन ढूंढ रहे है तो इस फ़ोन में आप को 4600mAh की दमदार बैटरी दी जाती है जिस कारण यह फोन पूरे दिन चलता है साथ ही इस फ़ोन में, 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिस कारण आपका फोन कुछ ही मिनटों में चार्ज हो जाता है |
HTC U24 Pro प्रो में कुछ अन्य खासियतें: HTC U24 प्रो फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है , IP67 रेटिंग ( पानी और धूल से बचाव) और 15W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है साथ ही, 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है |
Key Point of HTC U24 Pro:
Display | 6.70-inch |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
Front Camera | 50MP |
Rear Camera | 50MP + 8MP + 50MP |
RAM | 12GB |
Storage | 256GB |
Battery Capacity | 4600mAh |
OS | Android 14 |
कीमत और उपलब्धता :
एचटीसी U24 प्रो अभी दो रंगों में उपलब्ध है जैसे – स्पेस ब्लू और ट्विलाइट व्हाइट एचटीसी U24 प्रो कीमत स्टोरेज के हिसाब से अलग-अलग है –
256GB मॉडल की कीमत लगभग ₹49,035 है |
512GB मॉडल की कीमत लगभग ₹54,200 है |
फिलहाल अभी , ये फोन सिर्फ ताइवान में ही खरीदा जा सकता है इंडिया में अभी उपलब्ध नहीं है इसे इंडिया में जून के अंत तक उपलब्ध हो जाएगा |
Read More : Apple iOS 18 Announced : आ गया iOS 18 का धमाका! जानिए कौन से iPhones पाएंगे ये शानदार अपडेट