Aadhar card me address kaise change kare | आधार कार्ड में पता कैसे बदलें | Update Address in Aadhar Card Online | @UIDAI.gov.in
नमस्कार दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड में पता को चेंज करना चाहते है और आप अपने आधार कार्ड में पते को लिंक करना चाहते हो वो भी घर बैठे तो ये आर्टिकल आप के लिए इस आर्टिकल के जरिये आप जान सकेंगे की घर बैठे अपने पते को आधार से कैसे लिंक करे और इसके लिए किसी भी आधार सेण्टर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी , कोई भी अपॉइंटमेंट बुक करने की जरूरत नहीं है और सिर्फ 2 मिनट में आप अपने पते को चेंज कर सकते है आइये जानते है पूरा प्रोसेस विस्तारपूर्वक |
आधार कार्ड में हमें अपने पते को कैसे चेंज करना है, कैसे एक नया पता हमें अपडेट करना है। इसका आपको लेटेस्ट प्रोसेस बताने वाला हूं जिसमें कि आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ये जो करेक्शन है घर पर ही कर पाओगे। तो सबसे पहले तो आप सभी को ब्राउज़र ओपन करना है और यहां पर आप सभी को सर्च करना है। माई आधार
Aadhar card me address kaise change kare के लिए आवश्यक Documents:
आधार कार्ड में पता बदलने के लिए, आपको अपने नए पते का प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा। UIDAI द्वारा निर्धारित निम्नलिखित दस्तावेज़ स्वीकार किए जाते हैं:
- पासपोर्ट
- बैंक बयान/पासबुक
- डाकघर खाता बयान/पासबुक
- राशन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र (EPIC)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकारी फोटो आईडी कार्ड/सेवा फोटो पहचान पत्र जो PSU द्वारा जारी किया गया हो
- बिजली बिल (3 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए)
- पानी का बिल (3 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए)
- टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए)
- संपत्ति कर रसीद (1 साल से पुरानी नहीं होना चाहिए)
- क्रेडिट कार्ड बैंक स्टेटमेंट (3 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए)
- बीमा पॉलिसी
- बैंक द्वारा पत्र पर हस्ताक्षर और फोटो होना
- पंजीकृत कंपनी द्वारा जारी पत्र पर हस्ताक्षर और फोटो होना
- प्रामाणिक शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी पत्र पर हस्ताक्षर और फोटो होना
- NREGS जॉब कार्ड
- बंदूक की लाइसेंस
- पेंशनर कार्ड
- स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
- किसान पासबुक
- CGHS/ECHS कार्ड
- गांव के पंचायत प्रमुख या उसके समकक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी पत्र (ग्रामीण क्षेत्रों के
लिए) - आयकर मूल्यांकन आदेश
- वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र
- रजिस्टर्ड सेल/लीज/किराए पर लेन-देन की अनुमति
- डाक विभाग द्वारा जारी नाम और फोटो वाला पत्र कार्ड
- राज्य सरकार द्वारा जारी जाति और निवास प्रमाण पत्र
- राज्य/केंद्र शासन द्वारा जारी विकलांग पहचान पत्र/विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
- गैस कनेक्शन बिल (3 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए)
- स्पाउस का पासपोर्ट
- माता-पिता का पासपोर्ट (किशोर के मामले में)
- केंद्रीय/राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आबंटन पत्र (3 साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
- सरकार द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र
Update Address in Aadhar Card Online प्रक्रिया :
Step 1: जैसे आप MY Aadhar सर्च करेंगे तो आप के सामने आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI.gov.in खुल जाएगी |
Step 2: अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
Step 3: अब आपको मेनू ऑप्शन में जाकर अपडेट योर आधार के सेक्शन में डॉक्यूमेंट अपडेट ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
Step 4: अब आपके सामने माय आधार पोर्टल खुल जाएगा जिसमें आपको लॉगिन करना होगा।
Step 5: इसके बाद आपको लॉगिन करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और नीचे दिए गए कैप्चा को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
Step 6: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आप सावधानीपूर्वक दर्ज करेंगे।
Step 7: लॉगिन होने के बाद नीचे दिए गए सर्विसेज में से ऐड्रेस अपडेट विकल्प का चयन करेंगे।
Step 8: अब आपको “अपडेट आधार ऑनलाइन” विकल्प का चयन करना होगा।
Step 9: पेज अपडेट होने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आप नीचे दिए गए ऑप्शन ” प्रोसीड टू अपडेट आधार” विकल्प का चयन करना होगा।
Step 10: अब इसके बाद एक नया पेज ओपन होता है जहां पर आपको “एड्रेस” विकल्प का चयन करके “प्रोसीड टू अपडेट आधार कार्ड” विकल्प का चयन करना होगा।
Step 11: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना नया एड्रेस दर्ज करना होगा फिर आपको एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
Step 12: डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद नीचे दिए गए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 13: आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो की पेमेंट का होगा अब आपको ₹50 का पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
अब 7 से 10 दिन के अंदर आपका नया एड्रेस अपडेट कर दिया जाएगा जिसे आप दोबारा पोर्टल में आकर चेक कर सकता है।
आधार कार्ड में पता बदलना अब बहुत आसान हो गया है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से अपना पता अपडेट कर सकते हैं। UIDAI की वेबसाइट पर जाएं, “Update Address Online” पर क्लिक करें, आधार संख्या और OTP दर्ज करके लॉगिन करें। नए पते की जानकारी भरें और आवश्यक प्रमाण दस्तावेज अपलोड करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपका अनुरोध प्रक्रिया में चला जाएगा। यह तरीके से आपका समय बचता है और सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ती भी मिल जाती है। समय पर पता अपडेट करके सुनिश्चित करें कि आपके सरकारी दस्तावेज सही और प्रामाणिक बने रहें।
Read More :
PMEGP Yojana 2024 के अंतर्गत आधार कार्ड से मिलेंगे 50 लाख, जाने क्या आवेदन करने का प्रोसेस