स्वदेशी सोना: RBI ने 33 साल बाद ब्रिटेन से वापस लाए 100 टन सोने, जानिए क्या होगा इसका असर

स्वदेशी सोना: RBI ने 33 साल बाद ब्रिटेन से वापस लाए 100 टन सोने, जानिए क्या होगा इसका असर:

ब्रिटेन में रखा 100 टन या एक लाख किलो सोना को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को वापस कर दिया है। लेकिन इतना सारा सोना लंदन से नई दिल्ली तक लाने में महीनो का टाइम लग गया क्योंकि एक देश से दूसरे देश में सोना लाने में बहुत से पॉलिसी,कई एजेंसियों की मंजूरी और अनुमति होती है और 100 टन सोना लाने में स्पेशल प्लेन और उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की भी जरुरत होती है |

RBI लाया वापस 100 टन सोना (RBI brings back 100 tonnes of gold)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्रिटेन से 100 टन, यानी 1 लाख किलो सोना वापस लाकर एक बड़ा कदम उठाया है. ये 1991 के बाद पहली बार है कि इतनी बड़ी मात्रा में सोना भारत वापस आया है. यदि हम मार्च 2024 के आंकड़ों के देखे तो पता चलेगा कि , RBI के पास अब कुल 822.1 टन सोना है,जो कि विश्व में 9 वें पायदान में है जिसमें से 413.8 टन विदेशों में जमा था |आंकड़े बताते है कि पिछले वित्तीय वर्ष में RBI के सोने के भंडार में 27.5 टन की बढ़ोतरी हुई है|

100 टन सोना भारत में लाना आसान काम नहीं था. महीनों की मेहनत और प्लानिंग के बाद ही ये मुमकिन हो सका. इस पूरे अभियान में वित्त मंत्रालय, RBI, सरकारी विभाग और स्थानीय प्रशासन सभी शामिल थे. सोने को लाने के लिए कस्टम ड्यूटी में तो छूट मिल गई , लेकिन आयात पर लगने वाले एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (GST) में छूट नहीं मिली |

स्वदेशी सोना: RBI ने 33 साल बाद ब्रिटेन से वापस लाए 100 टन सोने, जानिए क्या होगा इसका असर
स्वदेशी सोना: RBI ने 33 साल बाद ब्रिटेन से वापस लाए 100 टन सोने, जानिए क्या होगा इसका असर

 

खास विमान से लाया गया 100 टन सोना (Special aircraft used to bring gold)

इतनी बड़ी मात्रा में सोने को लाने के लिए खास विमान का इस्तेमाल किया गया. इससे न सिर्फ सोना सुरक्षित तरीके से लाया जा सका बल्कि भंडारण शुल्क में भी बचत होगी. हालांकि, ये बचत बहुत ज्यादा नहीं है, क्योंकि पहले ब्रिटेन के बैंक ऑफ इंग्लैंड को ये शुल्क दिया जाता था.

भारत में कहाँ रखा जाता है सोना? (Where is the gold kept in India?)

देश के अंदर सोने को दो जगहों पर बेहद सुरक्षित तिजोरियों में रखा जाता है. पहली जगह है मुंबई में मिंट रोड स्थित रिजर्व बैंक के पुराने दफ्तर की तिजोरी और दूसरी जगह है नागपुर की तिजोरी जंहा पर 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था रहती है |

विदेशों में सोना रखने के फायदे (Benefits of keeping gold abroad)

RBI सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सोना जमा रखता है. ऐसा करने के पीछे कई कारण हैं. सबसे अहम कारण है सोने को सुरक्षित रखना. अगर किसी वजह से देश में प्राकृतिक आपदा या राजनीतिक अस्थिरता की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है, तो विदेशों में रखा सोना देश को संभालने में मदद करता है. इसके अलावा, कई सारे देश भी ब्रिटेन के बैंक ऑफ इंग्लैंड में अपना सोना जमा करते रहे हैं, भारत के साथ भी ऐसा ही है|

Leave a comment